Breaking News

पहले दिन पुलिस ने की आमजन से समझाइश

-बिना मास्क घर से निकले तो होगी कार्रवाई
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन के मद्देनजर मास्क पहनने की अनिवार्यता लागू  होने के बाद शुक्रवार को पुलिस आमजन से इस बारे समझाइश करती दिखी। जिला मुख्यालय के कई नाकों पर पुलिस ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की।
गुरुवार को ही राज्य सरकार ने मास्क पहनने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत घर से बाहर जाने पर आमजन को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा। बिना मास्क पहने घर से बाहर जाने पर पुलिस संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेगी। शुक्रवार को पूरे जिले में पुलिस ने लोगों से मास्क पहनकर ही बाहर आने की अपील की। पहले दिन कई स्थानों पर महिलाएं और कुछ बुजुर्ग बिना मास्क पहने सड़कों पर आए तो पुलिस ने इनसे घर से निकलने से पहले मास्क लगाने के लिए पाबंद किया। पुलिस ने चेताया कि समझाइश के बावजूद अगर सरकार के आदेश की पालना नहीं की गई तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


No comments