Breaking News

राशन की दुकानों पर नि:शुल्क गेहं वितरण शुरू

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अतिरिक्त राशन
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उचित मूल्य की दुकानों पर नि:शुल्क गेहंू का वितरण शुरू हो गया है। जिले में इस योजना के तहत 56 हजार क्विंटल गेहूं का आवंटन हुआ है।
प्रवर्तन अधिकारी सुरेश आसेरी ने बताया कि उचित मूल्य के दुकानदार उपभोक्ताओं को टोकन देकर प्रति यूनिट पांच-पांच किलो गेहूृं नि:शुल्क वितरण कर रहे हैं।  खाद्य सुरक्षा योजना व अन्य योजनाओं में चयनित सभी परिवारों को यह गेहूं वितरण किया जा रहा है। दुकानों पर भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए दुकानदार पहले उपभोक्ताओं को अलग-अलग तारीख के टोकर वितरित कर रहे हैं।

No comments