Breaking News

निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य की दो दुकानें बंद मिली

डीलरों को मास्क व हैंड गलब्स का वितरण
श्रीगंगानगर। जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने आज  उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सूरतगढ़ ब्लॉक की दो दुकानें बंद मिली। इन्हें नोटिस जारी करके जवाब तलब किया जायेगा।
डीएसओ ने बताया कि सूरतगढ़ तहसील के गांव जानकीदास वाला व सिलवानी में उचित मूल्य की दुकानें बंद मिली। डीपू होल्डरों को अपे्रल माह में आवंटित बचा हुआ गेहूं आज महीने के अंतिम दिन उपभोक्ताओं में वितरित करने के लिए निर्देश किया गया था, लेकिन दोनों दुकानदारों ने उपभोक्ताओं में गेहूं का वितरण नहीं किया। इस पर दोनों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा जायेगा।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान खुली दुकानों पर डीपू होल्डर व कर्मचारियों को सैनेटाइजर व हैंड गलब्स बांटे गये। सूरतगढ़ के उचित मूल्य दुकानदार एसो. के अध्यक्ष अमित मुंजाल व विजयनगर में यूनियन के अध्यक्ष को डीलरों में बांटने के लिए सैनेटाइजर व हैंड गलब्स दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि अभी उपखण्ड क्षेत्र में स्थित उचित मूल्य दुकानदारों का निरीक्षण चल रहा है।


No comments