दासूवाली वितरिका में सड़ी-गली लाश
हनुमानगढ़। जिले की दासूवाली वितरिका में एक सड़ी-गली लाश बहकर आई। इस संबंध में सूचना मिलने पर रावतसर पुलिस ने लाश को बाहर निकाला। पहचान योग्य नहीं होने पर पुलिस ने लाश का अंतिम संस्कार करवा दिया।
थाना पुलिस ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक परमिन्द्र सिंह ने इस बारे में रिपोर्ट दी। परिवादी ने बताया कि दासूवाली वितरिका के हैड रोही कनवानी मेंं पीछे से एक अज्ञात पुरूष की लाश बहकर आई। सड़ी-गली अवस्था होने के कारण लाश पहचानने योग्य नहीं थी। इस पर वितरिका से बाहर निकलवाकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
थाना पुलिस ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक परमिन्द्र सिंह ने इस बारे में रिपोर्ट दी। परिवादी ने बताया कि दासूवाली वितरिका के हैड रोही कनवानी मेंं पीछे से एक अज्ञात पुरूष की लाश बहकर आई। सड़ी-गली अवस्था होने के कारण लाश पहचानने योग्य नहीं थी। इस पर वितरिका से बाहर निकलवाकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
No comments