लॉकडाउन में बिना अनुमति खुल गईं दुकानें
-एक के बाद कई व्यापारियों ने की मनमर्जी
हनुमानगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रभावी किए गए लॉकडाउन के बावजूद शनिवार को कई दुकानें खुल गईं। हालांकि इन दुकानों को खोलने की प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बावजूद व्यापारियों ने एक के बाद एक कई दुकानें खोल दीं। इससे टाउन और जंक्शन क्षेत्र में आवाजाही बढ़ गई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की ओर से दुकानेंं बंद करवाई गईं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह टाउन और जंक्शन क्षेत्र में व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोलीं। इन दुकानों को खोले जाने की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से जारी नहीं की गई थी। इसके बावजूद व्यापारियों ने एक-दूसरे की देखादेखी अपनी-अपनी दुकानें खोल लीं। इन दुकानों के खुलने से जब बाजार और आवसीय क्षेत्रों में आवाजाही बढ़ी तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने समझाइश कर दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानें बंद करने के लिए कहा। पुलिसकर्मियों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से अभी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए जब तक जिला प्रशासन इस बारे में सूचना जारी नहीं करता, तब तक सभी को लॉकडाउन का पालन करना होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार ने भी अभी तक इस बारे में आदेश जारी नहीं किए हैं। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक आदेश जारी होने से पूर्व दुकानें खोलना लॉकडाउन का उल्लंघन माना जाएगा। पुलिस की समझाइश के बाद कई क्षेत्रों में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।
हनुमानगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रभावी किए गए लॉकडाउन के बावजूद शनिवार को कई दुकानें खुल गईं। हालांकि इन दुकानों को खोलने की प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बावजूद व्यापारियों ने एक के बाद एक कई दुकानें खोल दीं। इससे टाउन और जंक्शन क्षेत्र में आवाजाही बढ़ गई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की ओर से दुकानेंं बंद करवाई गईं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह टाउन और जंक्शन क्षेत्र में व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोलीं। इन दुकानों को खोले जाने की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से जारी नहीं की गई थी। इसके बावजूद व्यापारियों ने एक-दूसरे की देखादेखी अपनी-अपनी दुकानें खोल लीं। इन दुकानों के खुलने से जब बाजार और आवसीय क्षेत्रों में आवाजाही बढ़ी तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने समझाइश कर दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानें बंद करने के लिए कहा। पुलिसकर्मियों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से अभी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए जब तक जिला प्रशासन इस बारे में सूचना जारी नहीं करता, तब तक सभी को लॉकडाउन का पालन करना होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार ने भी अभी तक इस बारे में आदेश जारी नहीं किए हैं। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक आदेश जारी होने से पूर्व दुकानें खोलना लॉकडाउन का उल्लंघन माना जाएगा। पुलिस की समझाइश के बाद कई क्षेत्रों में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।
No comments