Breaking News

सीओ सिटी ने सेनिटाइज करवाए पुलिसकर्मियों के 'लट्ठ'

-आवाजाही बढते देख पुलिस ने किया घरों में रहने के लिए पाबंद
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन के दौरान बुधवार को जिला मुख्यालय की सड़कों पर आमजन की आवाजाही अधिक रही। इसके चलते जिला पुलिस ने लोगों को बिना काम घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद किया है। इस बीच, सीओ सिटी ने आज सुबह एक नाके पर पुलिसकर्मियों के 'लट्ठÓ सेनिटाइज करवाए।
सीओ सिटी इस्माइल खान ने बताया कि लॉक डाऊन की प्रभावी पालना के लिए जिला पुलिस सख्ती के साथ-साथ समझाइश भी कर रही है। आज सुबह पुलिस की ओर से विभिन्न स्थानों पर घरों में रहने के लिए समझाइश की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और गंभीरतापूर्वक ड्यूटी दे रही है। बिना वजह सड़कों पर आने वालों से अपने-अपने घरों में रहने की समझाइश की जा रही है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी लोगों से इसकी समझाइश कर रहे हैं।
आज सुबह सीओ सिटी बिहाणी पैट्रोल पम्प के पास लगाए नाके पर कई देर तक खड़े रहे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि बिना वजह घरों से निकलने वालों से समझाइश की जाए। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के 'लट्ठÓ भी सेनिटाइज करवाए।


No comments