Breaking News

पास होने के बावजूद चालान काटने पर भड़के इंडेन गैस के कर्मचारी

-हड़ताल कर खड़े किए सूरतगढ़ शहर पुलिस थाने के सामने वाहन
सूरतगढ़। प्रशासन की ओर से जारी पास दिखाने के बावजूद एक बाइक सवार कर्मचारी का चालान काटने पर इंडेन गैस एजेंसी स्टाफ भड़क गया। गुस्साए कर्मचारियों ने बुधवार को हड़ताल करते हुए डिलीवरी रोक दी। बाद में गैस सिलेंडरों से लदे वाहन पुलिस थाने के आगे खड़े कर दिए। मामला सूरतगढ़ शहर पुलिस थाने का है।
इंडेन गैस एजेंसी मेंं कार्यरत नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को साथी कर्मचारी विक्रमनाथ पुत्र सिराज नाथ डिलीवरी दे रहा था। दांत में दर्द होने पर वह बाइक लेकर मेडिकल पर दवा लेने गया तो शहर थाने के आगे पुलिस ने रोक लिया। विक्रम ने दवा लेने का कारण बताते हुए एसडीएम की ओर से जारी पास भी दिखाया, इसके बावजूद पुलिसकर्मी ने चालान काट दिया। आरोप है कि 1000 रुपए का चालान काटा, लेकिन पुलिसकर्मी ने 1700 रुपए मांगे। इससे गुस्साए एजेंसी कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। कर्मचारियों ने आज सुबह शहर पुलिस थाने के आगे इंडेन और भारत गैस एजेंसी के सिलेंडर लदे वाहन खड़े कर दिए। समचार लिखे जाने तक इनकी हड़ताल जारी थी। मौके पर इंडेन गैस एजेंसी के मालिक धर्मवीर सैनी, नरेंद्र, विक्रम, भपूेंद्र, करणीदान शर्मा और पवन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments