पंजाब सरकार की 60 बसें साधुवाली चेकपोस्ट से पंजाब की ओर रवाना
श्रीगंगानगर। प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाने के लिए राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर काम शुरू कर दिया है। इसी के तहत पंजाब सरकार ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में फंसे अपने मजदूरों को लाने के लिए 60 बसें राजस्थान में भेजी थी ।जैसलमेर इलाके से पंजाब सरकार की 60 बसें आज सैकड़ों मजदूरों को लेकर साधुवाली पहुंची ।यहां चेक पोस्ट पर स्क्रीनिंग करवाने के बाद उन्हें पंजाब की ओर रवाना कर दिया गया। चेक पोस्ट पर तैनात नायब तहसीलदार पृथ्वी सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने कलर खेड़ा में सेंटर बना रखा है ।राजस्थान से जाने वाले सभी मजदूरों को वहां रुकवा कर स्क्रीनिंग के बाद आगे भेजा जाएगा ।उन्होंने बताया कि पैदल आने वाले मजदूरों की भी स्क्रीनिंग करके बॉर्डर पार करवाया जा रहा है।
No comments