Breaking News

22 मार्च के बाद शहर में बाहर से 1179 लोग पहुंचे

- 7 जने खांसी, जुकाम से पीडि़त मिले
- चिकित्सा विभाग ने निगरानी में लिया
श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस को लेकर देश में लागू लॉक डाउन के दौरान बाहरी जिलों व राज्यों से शहर में 1179 लोग आये। इन लोगों को बूथ लेवल अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम ने चिन्हित किया था। यह वह लोग है, जो 22 मार्च के बाद जिले से बाहर और बाजरी राज्यों से शहर मेें आये।
उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू ने बताया कि श्रीगंगानगर उपखण्ड क्षेत्र में करवाये गये सर्वे में 7 जने ऐसे मिले, जिन्हें खांसी जुकाम था। चिकित्सा विभाग की टीम ने इन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और अपनी निगरानी में लिया। इन लोगों को घरों में रहने के लिए पाबंद किया गया है।


No comments