Breaking News

प्रयोगशाला सहायक 2018 की सूची जारी करने की मांग

- विधायक ने भी मुख्यमंत्री से की अनुशंसा
श्रीगंगानगर। नेशल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेज कर प्रयोगशाला सहायक 2018 की सूची जारी करने की मांग की है। वर्तमाना कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में प्रयोगशाला सहायकों की अहम भूमिका हो सकती है।
ज्ञापन के अनुसार प्रयोगशाला व लैब टेक्निशियन व समस्त पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना संदिग्ध मरीज का सैम्पल लेने के लिए नजदीक तक जाना पड़ता है।  वर्ष 2018 से भर्ती अटकी हुई है। इस मामले में श्रीगंगानगर के विधायक राजकुमार गौड़ ने भी मुख्यमंत्री को अनुशंसा करते हुए कहाकि वर्तमान समय में प्रयोगशाला सहायक भर्ती का परिणाम आने से सरकार बड़ी मदद हो सकती है। भर्ती परिणाम आने से लैब सहायकों की कमी दूर होगी, जो वर्तमान हालातों में मददगार साबित होंगे।

No comments