Breaking News

श्री श्याम देवाय नम: महामंत्र से गूंजा सुदामानगर

श्री खाटूश्याम धाम मंदिर का सतरंगी फाल्गुन मेला
श्रीगंगानगर। सुदामानगर स्थित श्री खाटूश्याम धाम मंदिर में चल रहे श्री श्यामजी सतरंगी फाल्गुन मेले में दूसरे दिन मंगलवार प्रात: 7:15 से 8:30 बजे तक श्री श्याम देवाय नम: महामंत्र का जाप हुआ। केके शर्मा, आशुतोष शर्मा, शिल्पी मित्तल, इंदु मल्होत्रा सहित श्याम प्रेमियों ने जाप किया। मंदिर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि जाप के उपरांत प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक राम नाम की माला का संकीर्तन हुआ।
प्रात: से ही श्याम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ रही है । श्याम भक्तों में फागुन के इस मेले का उत्साह देखते ही बनता है। प्रतिदिन मंदिर प्रांगण में ध्वजाएं अर्पित कर श्याम श्रद्धालु अपनी मन्नतें मांग रहे हैं। सेवादार अभिनव मल्होत्रा, कुलदीप गोदारा ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद 3.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक सुंदरकांड का पाठ श्री बालाजी संगीतमय  सुंदरकांड मंडल करेगा। रात्रि आठ बजे विशाल जागरण भी होगा। इसमें तुलसी गोयल अबोहर, ज्योति प्रिंस पदमपुर बाबा श्याम व अन्य देवी देवताओं के भजन सुनाएंगे।
मंदिर प्रांगण में जूता केंद्र की व्यवस्था अग्रवाल युवा मित्र मंडल के सदस्यों ने संभाल रखी है। मंदिर के बाहर खोया पाया केंद्र, कार्यालय की व्यवस्था जसवंत सोडा, अभिनव मल्होत्रा ने संभाली हुई है। मंदिर प्रांगण में चाय और पकौड़े की सेवा श्री श्याम ब्रज मंडल के सदस्यों ने की।


No comments