Breaking News

खाटू धाम जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त महिला की मौत, 14 घायल

ढाबे पर साइड में खड़ी बस को दूसरी बस ने मारी टक्कर
श्रीगंगानगर। खाटू धाम में जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस आज अलसुबह 4.30 बजे हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार श्रद्धालु लक्ष्मणगढ़ के पास एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके थे। तभी वहां से गुजर रही दूसरे बस ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक श्रद्धालु महिला की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। इनमें से 9 की हालत ज्यादा खराब है। इसके चलते इन लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।
श्रद्धालुओं की बस पंजाब के अबोहर से आई थी। मृतक महिला व घायल अबोहर क्षेत्र के निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक अबोहर की गली नं. सात से श्रद्धालु बस में खाटू धाम सीकर के लिए रवाना हुए। धाम पहुंचने से ठीक पहले अलसुबह श्रद्धालु लक्ष्मणगढ़ के पास एक ढ़ाबे पर चाय पीने के लिए रुके। जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित इस ढाबे पर चाय पीने के बाद श्रद्धालु बस में बैठे ही थे कि दूसरी बस आकर टकरा गई। बस में सवार श्रद्धालु चोटिल हो गए और चीखने-पुकारने लगे। घायलों को तुरंत सीकर के राजकीय कल्याण अस्पताल भर्ती कराया गया। श्रद्धालु महिला अनु शर्मा ने दम तोड़ दिया। जबकि 9 की हालत ज्यादा गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया। अनु शर्मा का पीहर सादुलशहर बताया गया है। जबकि वह अबोहर-फाजिल्का के मध्य स्थित कटैहड़ा गांव की निवासी थी।

No comments