पर्स छीनने की दो वारदातों में पीडि़ता ने बताए अपने दो अलग-अलग पते
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर थाना क्षेत्र में एक युवती से छीनाझपटी की वारदात हो गई। युवती का पर्स छीनकर अज्ञात भाग गए। घटना के तकरीबन 5 महीने के बाद युवती ने पुलिस थाना में कार्रवाई के लिए परिवाद दिया है। पिछले सप्ताह ही इस युवती के साथ कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में पर्स छीनने की घटना हुई थी। हैरानीजनक है कि पर्स छीनने की दो वारदातों में इस युवती ने पुलिस को अपने दो अलग-अलग पते बताए हैं।
जवाहरनगर पुलिस ने बताया कि प्रियंका शर्मा पुत्री केके शर्मा निवासी भागसर (लालगढ़) ने छीनाझपटी की वारदात की रिपोर्ट दी है। परिवादिया के अनुसार 28 सितंबर 2019 को मीरा चौक एटीएम के पास अज्ञात उससे पर्स छीनकर भाग गए। उसमें नगदी और मोबाइल फोन था। पिछले सप्ताह ही इस युवती ने अपना पर्स छीने जाने की घटना की रिपोर्टकोतवाली पुलिस थाना में दी थी। तब इस युवती ने खुद को जबलपुर (मध्यप्रदेश) निवासी बताया था। कोतवाली थाना के कांस्टेबल राधेश्याम ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।
जवाहरनगर पुलिस ने बताया कि प्रियंका शर्मा पुत्री केके शर्मा निवासी भागसर (लालगढ़) ने छीनाझपटी की वारदात की रिपोर्ट दी है। परिवादिया के अनुसार 28 सितंबर 2019 को मीरा चौक एटीएम के पास अज्ञात उससे पर्स छीनकर भाग गए। उसमें नगदी और मोबाइल फोन था। पिछले सप्ताह ही इस युवती ने अपना पर्स छीने जाने की घटना की रिपोर्टकोतवाली पुलिस थाना में दी थी। तब इस युवती ने खुद को जबलपुर (मध्यप्रदेश) निवासी बताया था। कोतवाली थाना के कांस्टेबल राधेश्याम ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।
No comments