सोहम शाह अब नजर आएंगे अजय देवगन, अभिषेक बच्चन जैसे बड़े सितारों के साथ
-23 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म द बिग बुल
श्रीगंगानगर। अपनी विभिन्न फिल्मों से बॉलीवुड में मुकाम बना चुके श्रीगंगानगर निवासी सोहम शाह (सुरेश शाह) अब बड़े सितारों के साथ बड़ी फिल्म में नजर आएंगे। फेमस फिल्म स्टार अजय देवगन अब एक ऐसी फिल्म 'द बिग बुलÓ लेकर आ रहे हैं, जो पूरे देश को हिलाकर रख देगी। इस फिल्म मेंं सोहम शाह भी खास किरदार में दिखेंगे।
सोहम शाह ने बाबर, तलवार, सिमरन, तुम्बाड़, बातूनी जैसी फिल्मों मेंं किरदार निभाए हैं और गुलाब गैंग फिल्म का निर्माण किया है। अब वे अजय देवगन की जिस फिल्म में खास रोल में नजर आएंगे, वह फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म द बिग बुल की कहानी नब्बे के दौर में हुए सबसे बड़े स्टॉक मार्केट घोटाले से प्रेरित बताई जाती है। अभिषेक बच्चन इन घोटालों के मास्टरमाइंड हर्षद मेहता पर आधारित किरदार निभाएंगे। निर्देशन कुकी गुलाटी का है। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ इलियाना डिक्रूज़, निकिता दत्ता और सोहम शाह अहम किरदारों में नजर आएंगे। द बिग बुल अजय देवगन की होम प्रोडक्शन फिल्म है।
फिल्म के इस पोस्टर पर अभिषेक बच्चन को किरदार में दिखाया गया है। सूट-बूट पहने आंखों पर चश्मा लगाये अभिषेक काफी इंटेंस लुक में हैं।
हिंदी सिनेमा में आर्थिक अपराधों पर आधारित कम ही फिल्म बनी हैं। कुछ वक्त पहले आई सैफ अली खान की फिल्म बाजार भी स्टॉक मार्केट में होने वाले खेल पर आधारित थी। फिल्म द बिग बुल के जरिए अभिषेक बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। अभिषेक 2018 की फिल्म मनमर्जियां में दिखायी दिये थे। द बिग बुल इस साल अभिषेक की पहली फिल्म होगी।
फिल्म द बिग बुल अभिषेक के करियर के लिए काफी अहम फिल्म है। माना जा रहा है कि अभिषेक एक बार फिर गुरु वाले अंदाज में नजर आएंगे, जिसमें उन्होंने एक बेहद कामयाब उद्योगपति का किरदार निभाया था।
श्रीगंगानगर। अपनी विभिन्न फिल्मों से बॉलीवुड में मुकाम बना चुके श्रीगंगानगर निवासी सोहम शाह (सुरेश शाह) अब बड़े सितारों के साथ बड़ी फिल्म में नजर आएंगे। फेमस फिल्म स्टार अजय देवगन अब एक ऐसी फिल्म 'द बिग बुलÓ लेकर आ रहे हैं, जो पूरे देश को हिलाकर रख देगी। इस फिल्म मेंं सोहम शाह भी खास किरदार में दिखेंगे।
सोहम शाह ने बाबर, तलवार, सिमरन, तुम्बाड़, बातूनी जैसी फिल्मों मेंं किरदार निभाए हैं और गुलाब गैंग फिल्म का निर्माण किया है। अब वे अजय देवगन की जिस फिल्म में खास रोल में नजर आएंगे, वह फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म द बिग बुल की कहानी नब्बे के दौर में हुए सबसे बड़े स्टॉक मार्केट घोटाले से प्रेरित बताई जाती है। अभिषेक बच्चन इन घोटालों के मास्टरमाइंड हर्षद मेहता पर आधारित किरदार निभाएंगे। निर्देशन कुकी गुलाटी का है। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ इलियाना डिक्रूज़, निकिता दत्ता और सोहम शाह अहम किरदारों में नजर आएंगे। द बिग बुल अजय देवगन की होम प्रोडक्शन फिल्म है।
फिल्म के इस पोस्टर पर अभिषेक बच्चन को किरदार में दिखाया गया है। सूट-बूट पहने आंखों पर चश्मा लगाये अभिषेक काफी इंटेंस लुक में हैं।
हिंदी सिनेमा में आर्थिक अपराधों पर आधारित कम ही फिल्म बनी हैं। कुछ वक्त पहले आई सैफ अली खान की फिल्म बाजार भी स्टॉक मार्केट में होने वाले खेल पर आधारित थी। फिल्म द बिग बुल के जरिए अभिषेक बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। अभिषेक 2018 की फिल्म मनमर्जियां में दिखायी दिये थे। द बिग बुल इस साल अभिषेक की पहली फिल्म होगी।
फिल्म द बिग बुल अभिषेक के करियर के लिए काफी अहम फिल्म है। माना जा रहा है कि अभिषेक एक बार फिर गुरु वाले अंदाज में नजर आएंगे, जिसमें उन्होंने एक बेहद कामयाब उद्योगपति का किरदार निभाया था।
No comments