Breaking News

किश्तें चुकाने के बावजूद किया एनओसी देने से इनकार

-धोखाधड़ी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
श्रीगंगानगर। सारी किश्तें चुकाने के बावजूद बैंक कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को एनओसी देने से इनकार कर दिया। पूछने पर बताया गया कि फाइनेंस पर लिए वाहन की आरसी फर्जी थी। इस पर परिवादी ने जमा करवाई रकम वापिस मांगी तो बैंक कर्मचारियों ने मना कर दिया। रिपोर्ट देकर परिवादी ने बैंक कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में 7 डी 86 जवाहरनगर निवासी महेंद्र सिंह पुत्र परमजीत सिंह ने रिपोर्ट दी है। परिवादी के अनुसार उसने  एचडीएफसी बैंक से फाइनेंस करवाकर स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी थी। नियमानुसार उसने बैंक में फाइनेंस की किश्तें चुकाईं। सारी रकम जमा होने के बाद जब उसने बैंक से एनओसी मांगी तो कर्मचारियों ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि स्कॉर्पियो गाड़ी की आरसी फर्जी है। इस पर उसने फाइनेंस पेटे जमा करवाई गई रकम वापिस मांगी तो बैंक ने देने से मना कर दिया। पुलिस ने बताया कि महेंद्र की ओर से दिए परिवाद पर बैंक कर्मचारी राजेश यादव, अनिल बिश्नोई, सरबजीत सिंह सहित 5 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रणवीर सिंह को सौंपी गई है।


No comments