Breaking News

जरूरतमंदों को बांटा जाएगा स्कूलों में पड़ा पोषाहार के लिए रखा खाद्यान्न

श्रीगंगानगर। स्कूलों में पोषाहार के लिए रखे गए खाद्यान का उपयोग अब जरूरतमंदों लोगों को बांटने में किया जा सकेगा। मिड डे मील आयुक्त ने जिला कलेक्टरों को इस खाद्यान का उपयोग करने के लिए अधिकृत किया है।
कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण राज्य के सभी सरकारी स्कूल 14 मार्च से बंद हैं। इन स्कूलों में पोषाहार के लिए खाद्यान रखा हुआ है। अंदेशा है कि अगर अधिक दिनों तक स्कूल बंद रहे तो खाद्यान खराब हो सकता है। जबकि देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण जरूरतमंदों को खाद्यान की जरूरत भी है। इसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी ने यह फैसला किया है। मिड डे मील आयुक्त ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है।

No comments