Breaking News

1 अप्रैल से ही होगा नए वित्त वर्ष का आगाज

श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच कई तरह की अटकलें चल रही हैं। एक अटकल नए वित्त वर्ष के आगे खिसकने के बारे में थी, जो आज गलत साबित हो गई है। केंद्र सरकार ने आगामी वित्त वर्ष 2020-21 शुरू होने की तारीख में बदलाव नहीं किया है. नया वित्त वर्ष 1 जुलाई से नहीं, बल्कि ये एक अप्रैल से ही शुरू होगा.
केन्द्र सरकार की तरफ से बयान जारी कर उस खबर को नकारा गया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि वित्त वर्ष को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इंडियन स्टाम्प ऐक्ट की तारीख में बदलाव को वित्त वर्ष में बदलाव कहा जा रहा है, जो गलत रिपोर्ट है.

No comments