Breaking News

होम आइसोलेशन की संख्या और बढ़ी

श्रीगंगानगर। जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों की संख्या आज 74 और बढ़ गई है। यह आंकड़ा सामने आने पर प्रशासन के पसीने छूटने लगे। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने तुरंत अधिकारियों को बाजार बंद करवाने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तक जिले में कोराना वायरस के संदिग्ध होने पर घरों में रहने वाले लोगों की संख्या 152 थी, लेकिन आज अचानक आई रिपोर्ट में 74 और लोगों को होम आईसोलेशन में रखना बताया गया है। इसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया।
एडीएम सिटी अरविन्द जाखड़ ने बताया कि कोरोना वायरस के दो संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच के लिए बीकानेर भेजा गया था। इनकी रिपोर्ट अगले दिन ही मिल जाती है। अभी तक दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहाकि शहरवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूर रखें।


No comments