सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की बीकानेर में मौत
-मृतक के भाई ने करवाया मुकदमा
सूरतगढ़। सड़क दुर्घटना में गत दिवस घायल हुए एक युवक की बीकानेर में मौत हो गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया था। इस मामले में मृतक के भाई ने रिपोर्ट देकर सूरतगढ़ शहर थाना में दुर्घटना कारित करने के आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि सीताराम पुत्र मनीराम वाल्मीकि निवासी जोखासर, नोहर (हनुमानगढ़) ने रिपोर्ट दी है। परिवादी के अनुसार उसका भाई कृष्ण 9 मार्च को मोटरसाइकिल पर सवार होकर सूरतगढ़ से मोकलसर जा रहा था। रास्ते में कार (आरजे 14 जीपी-2745) चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे कृष्ण बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे उपचार के लिए सूरतगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां हालत बिगडऩे पर उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। अगले दिन बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में कृष्ण की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
सूरतगढ़। सड़क दुर्घटना में गत दिवस घायल हुए एक युवक की बीकानेर में मौत हो गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया था। इस मामले में मृतक के भाई ने रिपोर्ट देकर सूरतगढ़ शहर थाना में दुर्घटना कारित करने के आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि सीताराम पुत्र मनीराम वाल्मीकि निवासी जोखासर, नोहर (हनुमानगढ़) ने रिपोर्ट दी है। परिवादी के अनुसार उसका भाई कृष्ण 9 मार्च को मोटरसाइकिल पर सवार होकर सूरतगढ़ से मोकलसर जा रहा था। रास्ते में कार (आरजे 14 जीपी-2745) चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे कृष्ण बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे उपचार के लिए सूरतगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां हालत बिगडऩे पर उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। अगले दिन बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में कृष्ण की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
No comments