Breaking News

खाने के लिए घनघना रहे हैं कन्ट्रोल रूम में फोन

श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित होने के साथ ही लोगों में दो वक्त की रोही को चिंता सताने लगी है। आज सुबह सरकारी कार्यालय खुलते ही उपखण्ड अधिकारी के ऑफिस में बने कन्ट्रोल रूम में भोजन के लिए धड़ाधड़ फोन घनघनाने लगे हैं। लोग खाने की डिमांड कर रहे हैं।
उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू ने बताया कि उनके कार्यालय में आवश्यक सेवाओं के लिए कन्ट्रोल रूम के नम्बर 0154-2445086 है। आज सुबह से दो दर्जन से अधिक लोगों ने यहां फोन करके भोजन की उपलब्ध करवाने की मांग की है। इन लोगों के बारे में नगर परिषद को अवगत करवाया जा रहा है। नगर परिषद से प्रमाणित सूची के आधार पर रसद विभाग की ओर से लोगों को अन्नपूर्णा किट उपलब्ध करवाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि घर बैठे राशन मंगवाने के लिए बड़े शोरूम से राशन विक्रेताओं के मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किए गये हैं। लोग फोन करके राशन मंगवा सकते हैं। गरीब व असहाय लोगों को समाजसेवी संस्थाएं पका हुआ भोजन उपलब्ध करवा रही हैं।

No comments