निजी वाहन के संचालन के लिए ऑनलाईन आवेदन की सुविधा
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि कोरोना कोविड-19 के संक्रमण को उत्पन्न स्थिति के संबंध में आपातकालीन स्थिति में किसी नागरिक द्वारा निजी वाहन का उपयोग करना आवश्यक हो तो इस हेतु उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व जिला परिवहन अधिकारी को अनुमति देने के लिए अधिकृत किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह ने बताया कि आपातकालीन स्थिति यदि कोई नागरिक निजी वाहन का उपयोग करना है तो अनुमति लेने हेतु कार्यालय में उपस्थित होना आवश्यक नही है। जरूरतमंद व्यक्ति इसके लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। ऑनलाईन आवेदन आवेदन की मेल आई tdrgan01@gmail.com व वॉट्सअप नम्बर 63787-55527 व 70140-25529 पर भेज सकते हैं। इस आवेदन पर ऑनलाइन ही अनुमति प्रदान कर दी जायेगी।
उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह ने बताया कि आपातकालीन स्थिति यदि कोई नागरिक निजी वाहन का उपयोग करना है तो अनुमति लेने हेतु कार्यालय में उपस्थित होना आवश्यक नही है। जरूरतमंद व्यक्ति इसके लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। ऑनलाईन आवेदन आवेदन की मेल आई tdrgan01@gmail.com व वॉट्सअप नम्बर 63787-55527 व 70140-25529 पर भेज सकते हैं। इस आवेदन पर ऑनलाइन ही अनुमति प्रदान कर दी जायेगी।
No comments