Breaking News

फिर बंद हुईं किरयाना की दुकानें, अब खुलने पर संशय

-प्रशासन ने कहा: कल दी जाएगी आगामी सूचना
रायसिंहनगर। क्षेत्र में किरयाना की दुकानें एक बार फिर से बंद हो गईं। प्रशासन ने लॉक डाऊन की पालना में बुधवार को किरयाना की दुकानें बंद करवा दीं। गुुरुवार को दुकानें खुलेंगी या नहीं, इसकी सूचना प्रशासन की ओर से कल दी जाएगी। बुधवार को दूध और फल-सब्जियों की आपूर्ति भी प्रभावित रही।
मंगलवार को उपखंड अधिकारी की अनुमति के बाद ही क्षेत्र में किरयाना की 23 दुकानें खोली गई थीं। बुधवार को ये दुकानें नहीं खुलीं, जिससे लोगों को घरेलू सामान लेने में परेशानी आई। सम्पर्क करने पर किरयाना एसोसिएशन अध्यक्ष कुलभूषण अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन ने आज दुकानें खोलनेे की अनुमति नहीं दी है। गुरुवार को दुकानें खुलेंगी या नहीं, इसकी जानकारी भी कल ही मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई बारे प्रशासन द्वारा सूचित किया जाएगा। वहीं, आज दूध और फल-सब्जियों की आपूर्ति ना होने से भी लोग परेशान हुए।


No comments