Breaking News

लॉक डाऊन में ड्रोन से शहर की निगरानी करेगा प्रशासन

-भीड़ दिखने पर तुरंत कार्रवाई करेगी पुलिस
श्रीगंगानगर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रभावी लॉक डाऊन की निगरानी अब जिला प्रशासन ड्रोन के जरिए करेगा। इसके लिए जिला कलक्टर, एसपी ऑफिस सहित तीन पुलिस थानों में ड्रोन उपलब्ध करवाए गए हैं। ड्रोन की मदद से भीड़ दिखने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।
जिला कलक्टर, एसपी ऑफिस के अलावा कंट्रोल रूम, कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस थाने में ड्रोन दिए हैं। इनकी मदद से  लॉक डाऊन के दौरान लोगों पर नजर रखी जाएगी। कहीं भीड़ दिखती है तो तुरंत संबंधित पुलिस थाने में सूचना देते कार्रवाई की जाएगी। जिन अधिकारियों को ड्रोन सांैपे हैं, उन्हें प्रतिदिन शाम को इसकी रिपोर्ट जिला कलक्टर, एसपी को देनी होगी। दोनों अधिकारी भी स्वयं इसकी मोनिटरिंग करेंगे। मंगलवार को इंदिरा चौक में जवाहनगर थाना प्रभारी राजेश सिहाग सहित अन्य की मौजूदगी में ड्रोन की मदद से निगरानी की गई।

No comments