Breaking News

कल जनता कफ्र्यू के बाद स्थिति सामान्य होने पर बाजार खुलेंगे: एडीएम प्रशासन

श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन की ओर से बाजार बंद करवाने के साथ लोगों में इस बात को लेकर संशय है कि बाजार कम तक बंद रहेंगे। ऐसे मेें जिला प्रशासन ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। सोमवार को स्थिति में सुधार होने पर बाजार खोलने पर प्रतिबंध हटाने की संभावना है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डा. गुंजन सोनी ने बताया कि कोरोना को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन ने आज ही बाजार बंद करवाये हैं। देश के प्रधानमंत्री की ओर से कल रविवार को जनता कफ्र्यू का आह्वान है। ऐसे में सोमवार को स्थिति नियन्त्रण में होने पर बाजार खुलने की अनुमति जारी कर दी जायेगी। बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद नहीं करवाये हैं। किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। अफवाह फैलाने वालों के बारे में कलेक्ट्रेट के कन्ट्रोल रूम व पुलिस कन्ट्रोल में शिकायत कर सकते हैं।

No comments