Breaking News

मॉल में स्टोर पर बिक रही थी महंगी सब्जियां, रसद विभाग ने किया पाबंद

- आम जरूरत की वस्तुओं को लेकर एक्शन में आया विभागग
-  स्टोर्स से ज्यादा मात्रा में सस्ता सामान खरीदने वाले रिटेल दुकानदारों पर भी नजर
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। सब्जियों सहित आम जरूरत के खाद्य पदार्थों को लेकर रसद विभाग एक्शन में आ गया है। पहले महज हिदायत दी गई थी, लेकिन अब मौके पर पहुंचकर पाबंद किया जा रहा है। यदि फिर भी स्थिति नहीं सुधरी तो विभागीय अधिकारी सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाएंगे।
जानकारी के मुताबिक रसद विभाग की टीम निरीक्षक राकेश सोनी के नेतृत्व में आज रिद्धि-सिद्धि मॉल में स्थित रिलायंस स्मार्ट पर पहुंची। मौके पर टीम ने देखा कि प्याज सहित अन्य सब्जियों के दाम बाजार से ज्यादा कर रखे थे। बाजार में शुक्रवार को प्याज 25 से 30 रुपए किलो तक मिल रहा था, लेकिन रिलायंस के इस स्टोर में दाम काफी ज्यादा थे। राकेश सोनी ने यहां मैनेजर को रेट कंट्रोल करने के लिए पाबंद किया। वहीं यह भी हिदायत दी गई कि कुछ रिटेल दुकानदार ऐसे स्टोर से इकट्ठा सामान खरीदकर ले जा रहे हैं। ऐसे में रिटेल दुकानदारों को इतनी मात्रा में सामान व सब्जियां नहीं देने के लिए कहा गया। यह भी निर्देश दिए गए कि एक व्यक्ति को परिवार की जरूरत से कहीं ज्यादा सामान नहीं दिया जाए। राकेश सोनी ने बताया कि शहर में अलग-अलग टीमें नजर बनाए हुए हैं, जहां भी ऐसी कोई शिकायत आती है, वहां सख्ती दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन की बात है, उसके बाद सब सामान्य हो जाएगा, लेकिन इस तरह दाम बढ़ाने, स्टोरेज करने नहीं दिया जाएगा।

No comments