Breaking News

धोखे से बेच डाले पंजाब नेशनल बैंक में गिरवीशुदा 18 प्लाट

-परिजनों सहित अमन चौधरी पर ढाई करोड़ की धोखाधड़ी मामले में मुकदमा
श्रीगंगानगर। पंजाब नेशनल बैंक के पास गिरवी रखे हुए 18 प्लाट धोखे से बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में सदर पुलिस ने  मंडी व्यापारी अमन चौधरी और उसके परिजनों के खिलाफ ढाई करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना पुलिस ने बताया कि हरियाणा में हिसार स्थित कंपनी प्वाइंट वेंचर की श्रीगंगानगर शाखा के कर्मचारी ने रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। अजीत सिंह पुत्र रामचंद्र जाट निवासी झज्जर (हरियाणा) के अनुसार अमनदीप पुत्र ओम प्रकाश निवासी जवाहरनगर ने उसे सीजीआर सिटी में 18 प्लाट धोखे से बेच दिए। परिवादी का आरोप है कि ये सभी प्लाट पीएनबी के पास गिरवी रखे हुए थे। इसके बावजूद आरोपी ने 24 अगस्त 2018 में उसे प्लाट बेचकर 2 करोड़ 56 लाख 26 हजार की धोखाधड़ी की। परिवादी का कहना है कि इन प्लाटों को नीलाम करने के लिए पीएनबी ने 19 फरवरी 2020 को सूचना भी प्रकाशित करवाई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अमनदीप कुमार के अलावा उसके भाई आदित्य कुमार और निर्मला देवी पत्नी ओमप्रकाश सभी निवासी जवाहरनगर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच थाना प्रभारी कर रहे हैं।

No comments