Breaking News

गूगल पे ऑनलाइन से की 13 हजार की धोखाधड़ी

-पुलिस ने जांच के लिए साइबर सैल को भेजा परिवाद
सादुलशहर। कस्बे में एक सरकारी कार्मिक से 13 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। उसका आरोप है कि मुंबई से एक व्यक्ति ने फोन और गूगल पे ऑनलाइन के जरिए उसके साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पीडि़त के परिवाद को पुलिस ने जांच के लिए जयपुर में साइबर सैल को भेजा है।
परिवादी ने बताया कि 17 मार्च को सुबह उसका फोन बेटे के पास था। मुंबई से किसी राहुल शर्मा ने फोन कर उसके बैंक खाते की जानकारी लेकर गूगल पे ऑनलाइन के जरिए 13 हजार रुपए निकाल लिए। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने चार अलग-अलग नंबरों से धोखाधड़ी की। इस मामले में उसने पुलिस थाना में कार्रवाई के लिए परिवाद दिया है, जिसे जांच के लिए साइबर सैल को भेजा गया है।

No comments