Breaking News

सड़क निर्माण शुरू होने के दो घंटे बाद ही सामग्री को लेकर विवाद, कार्य रुकवाया

सादुलशहर (एसबीटी)। नगरपालिका ने सोमवार को सुबह सवा दस बजे पूजा-अर्चना के साथ शहीद मार्ग का 65 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य शुरू करवाया। चेयरमैन बिशन कुमार की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़ के हाथों पुजारी जगदीश शर्मा ने पूजा-अर्चना करवाकर निर्माण सामग्री डलवानी शुरू करवाई। मात्र दो घंटे के अंतराल में ही पालिका नेता प्रतिपक्ष मेहताब गुरिया, पार्षद अमन मक्कड़, मनीष शर्मा एवं कुछ दुकानदारों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर अमानक सामग्री का आरोप लगाते हुए कार्य रुकवा दिया। यही नहीं, पार्षदों एवं अन्य ने यह भी आरोप लगाया कि डलवाई गई निर्माण सामग्री मिश्रण में सीमेंट की मात्रा नाम मात्र की है। पूर्व वाली डामर रोड को उखड़वाकर इसके बाद सीसी रोड का निर्माण करवाया जाए, ताकि लेवल सही रहे। मकानों-दुकानों में बरसात का पानी नहीं घुसे। मामला बढ़ता देख तहसीलदार शकुंतला चौधरी, सीआई बलवंतराम मय पुलिस दस्ते के मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने निर्माण सामग्री की जांच करवाकर काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर मामला तो कुछ शांत हुआ परंतु निर्माण शुरू नहीं होने दिया।
..इधर, मोहल्लावासी पहुंचे एसडीएम
कार्यालय, रुका निर्माण शुरू करवाने की मांग
इस बीच भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष विशाल सेतिया, रोबिन सिंगला, जीवन मित्तल, राजेश अग्रवाल सहित दर्जनों नागरिक एवं महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर बंद करवाया गया कार्य तुरंत शुरू करवाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे अर्से के बाद सड़क का निर्माण शुरू हुआ है। कुछ बाहरी वार्ड के लोग राजनीति कर कार्य रुकवा रहे हैं। एसडीएम ने इन लोगों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सहायक अभियंता से जांच करवाकर सड़क का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा।

No comments