Breaking News

घड़साना में चोरों का धावा, तीन सूने घरों में चोरियां

-पुलिस चोरों की तलाश में जुटी
श्रीगंगानगर। जिले के घड़साना थाना क्षेत्र में शुक्रवार अलसुबह तीन घरों में चोरों ने धावा बोल दिया। तीनों ही घर सूने थे, जिसके चलते चोर घर में घुसे और नकदी-जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सहित अन्य मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। शुक्रवार दोपहर तक पुलिस ने चोरियों के संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं किया था।
थाना प्रभारी विजेंद्र सीला ने बताया कि आज सुबह तकरीबन 4 बजे कस्बे की मघर सिंह कॉलोनी निवासी गुरबक्श सिंह, पटवारी मोहनलाल और शिक्षक रवदीपसिंह बराड़ के घर में चोरी की वारदात हुई। घटना के वक्त तीनों घरों में कोई नहीं था। सभी परिजन शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। उन्होंने बताया कि चोर तीनों घरों से हजारों की नकदी और जेवरात चुरा ले गए हैं। अभी तक इस मामले में किसी ने कार्रवाई के लिए परिवाद नहीं दिया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।


No comments