Breaking News

गिरफ्तार आरोपियों का करवाया मेडिकल मुआयना

- अन्य वारदातों में शामिल होने की आशंका के चलते पुलिस पूछताछ में जुटी
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए आठ आरोपियों का गुरुवार सुबह मेडिकल मुआयना करवाया गया। इन आरोपियों के अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल होने की आशंका के चलते पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
थाना पुलिस ने बताया कि एसएसबी रोड स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर में 25 फरवरी की रात हुई नकबजनी के मामले में नानकचंद पुत्र ओमप्रकाश जैन ने रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा निवासी आठ युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा था। इनके पास से नकबजनी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए। पूछताछ के बाद इनको नकबजनी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनकी शिनाख्त रोहित उर्फ गंगा पुत्र मांगेराम सांसी निवासी फतेहाबाद, अतर सिंह उर्फ कालू पुत्र जगजीत सिंह निवासी खाड़ी थेड़ी, राजू पुत्र रामकरण निवासी रोहतक, सूरज उर्फ भोलू पुत्र राजवीर निवासी रोहतक, नसीब पुत्र सतीश कुमार निवासी सुलतानपुरी, सतवीर पुत्र फतेह सिंह, मुकेश पुत्र प्रकाश सिंह और धर्मवीर उर्फ बुधराम पुत्र फतेह सिंह तीनों निवासी हिसार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इन सभी का आज सुबह जिला चिकित्सालय में  मेडिकल मुआयना करवाया गया। इन आरोपियों के अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल होने की आशंका के चलते पुलिस पूछताछ की जा रही है।




No comments