श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पाइप लाइन से होगी गैस की आपूर्ति
-सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के अगले चरण में दोनों शहरों को किया शामिल
श्रीगंगानगर। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करते हुए इसके अगले चरण में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ समेत देश के 44 जियोग्राफिकल एरिया (जीए) में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति की जाएगी। पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने इस बारे में निर्णय किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश भर के 21 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से चुने गए इन जियोग्राफिकल एरिया में चार राजस्थान के हैं। राजस्थान में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ समेत राज्य के 12 जिलों को गैस लाइन आपूर्ति से जोडऩे की योजना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक 10 चरणों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क की प्रक्रिया पूरी कर चुके पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ने 11वें सीजीडी बीडिंग राउंड के लिए यह लिस्ट बनाई है।
इन 44 ज्योग्राफिकल एरिया में देशभर 121 शहर-जिले शामिल हैं। राजस्थान में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक और झालावाड़ जिले शामिल किए गए हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसके लिए इसी महीने सार्वजनिक सूचना जारी की है। अब निविदाओं की प्रक्रिया शुरू होगी।
श्रीगंगानगर। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करते हुए इसके अगले चरण में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ समेत देश के 44 जियोग्राफिकल एरिया (जीए) में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति की जाएगी। पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने इस बारे में निर्णय किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश भर के 21 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से चुने गए इन जियोग्राफिकल एरिया में चार राजस्थान के हैं। राजस्थान में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ समेत राज्य के 12 जिलों को गैस लाइन आपूर्ति से जोडऩे की योजना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक 10 चरणों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क की प्रक्रिया पूरी कर चुके पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ने 11वें सीजीडी बीडिंग राउंड के लिए यह लिस्ट बनाई है।
इन 44 ज्योग्राफिकल एरिया में देशभर 121 शहर-जिले शामिल हैं। राजस्थान में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक और झालावाड़ जिले शामिल किए गए हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसके लिए इसी महीने सार्वजनिक सूचना जारी की है। अब निविदाओं की प्रक्रिया शुरू होगी।
No comments