Breaking News

श्रीगंगानगर से पहली बार चल रही भारत दर्शन ट्रेन की बुकिंग फुल

- आज रात रवानगी, 12 कोच में 804 यात्री करेंगे तीर्थ स्थलों का भ्रमण
- रेलवे पर्यटन निगम फिर से चला सकता है ऐसी ट्रेन
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। भारत दर्शन तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन आज रात 12.35 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी। इस रेलगाड़ी के जरिए करीब दो सप्ताह में 12 से ज्यादा प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन लोग कर पाएंगे। इस ट्रेन के 12 कोच में 804 यात्रियों की क्षमता है। ट्रेन को अच्छा रिस्पोंस मिला है। सभी सीटें बुक हो चुकी हैं। इस देखते हुए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) भी उत्साहित है। यह ट्रेन आईआरसीटीसी की ओर से चलाई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में राय-मशविरे के बाद ऐसी अन्य ट्रेनों को भी चलाया जा सकता है।
आईआरसीटीसी के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएस राघव ने बताया कि श्रीगंगानगर से रवाना होने वाली यह रेलगाड़ी (गाड़ी संख्या 00473) अबोहर, मलोट, बठिण्डा, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर व जयपुर के तीर्थ यात्रियों को इस ट्रेन में यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। यह पूर्णत: गैर वातानुकूलित डिब्बों से लैस है। इस गाड़ी के पैकेज के अनुसार श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद 12 रात व 13 दिन का सफर रहेगा। इस यात्रा का सभी करों सहित पैकेज 12,285 रुपए प्रति यात्री रखा गया है। दर्शन करवाने के बाद ट्रेन श्रृद्धालुओं को लेकर 13 मार्च को वापस श्रीगंगानगर लौटेगी। यात्रियों के लिये गैर वातानुकूलित धर्मशाला में आवास, तरोताजा होने की व्यवस्था, गैर वातानुकूलित सड़क परिवहन, शाकाहारी भोजन, पर्यटन स्थलों का भ्रमण व यात्रा अनुरक्षक और सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था मिलेगी। उपरोक्त सभी व्यवस्थाएं यात्रा के पैकेज में शामिल होंगी। यात्रियों को अपने निजी इस्तेमाल का सामान व दवाई आदि साथ ले जाना होगा। इस यात्रा में ओम्कारेश्वर, उज्जैन, वडोदरा, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, अहमदाबाद, भीमाशंकर, परली बैजनाथ, घृष्णेश्वर, त्रयम्बकेश्वर एवं शिर्डी के दर्शन करवाये जाएंगे।

No comments