Breaking News

सौदा होने के बाद प्लॉट देने से मुकरा, मुकदमा दर्ज

श्रीगंगानगर। सौदा होने के बाद प्लॉट देने से मुकरने के आरोप में श्रीबिजयनगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिवादी द्वारा न्यायालय में दायर इस्तागासे के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि जगसीर पुत्र चंचल सिंह तरखान निवासी 6एएस ने न्यायालय में इस्तागासा पेश किया था। परिवादी ने बताया कि राजेंद्र सेतिया पुत्र बसंत सिंह निवासी श्रीबिजयनगर के साथ उसने प्लॉट का सौदा किया था। सौदे में तय हुई राशि उसने राजेंद्र को अदा कर दी, लेकिन आरोपी ने उसे प्लॉट नहीं दिया। रूपए लेकर प्लॉट नहीं देने पर आरोपी के खिलाफ उसने परिवाद दिया।


No comments