अवैध कनेक्शन पर जलदाय विभाग ने करवाया मुकदमा
श्रीगंगानगर। अवैध कनेक्शन कर पेयजल पाइप को नुकसान पहुंचाने के आरोप में राजियासर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना पुलिस ने बताया कि ग्रामीण उपखंड क्षेत्र की कनिष्ठ अभियंता अंकिता पुत्री रुघाराम ने इस मामले में रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि मालेर गांव में हरीराम और चैनाराम वगैराह ने पिछले दिनों जलदाय विभाग की पाइप में अवैध कनेक्शन करते हुए पेयजल सप्लाई रोक दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments