दिनदहाड़े रिक्शे से रिफाइंड का टिन उठाकर भागे युवक
श्रीगंगानगर। गोल बाजार क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को दिनदहाड़े दो युवक रिक्शे से रिफाइंड का टिन उठाकर भाग गए। अचानक हुई इस घटना से रिक्शाचालक घबरा गया और दुकानदार को सूचित किया। कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई।
डालमिया भवन वाली गली के नोहरा नंबर 81 में संचालित दीपक टे्रडिंग कम्पनी के संचालक नरेंद्र बंसल ने बताया कि रतनकुमार गर्ग उनकी दुकान का माल सप्लाई कर रहा था। दोपहर 1 बजे के आसपास आगरा टिक्की वाली रोड पर दो मोटरसाइकिल युवक आए और रतन के रिक्शे से रिफाइंड का टिन उठाकर भाग गए। रतन की सूचना पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी चैक किए। इसमें एक बाइक पर दो युवक टिन लेकर जाते दिख रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इन युवकों की तलाश में जुटी थी।
डालमिया भवन वाली गली के नोहरा नंबर 81 में संचालित दीपक टे्रडिंग कम्पनी के संचालक नरेंद्र बंसल ने बताया कि रतनकुमार गर्ग उनकी दुकान का माल सप्लाई कर रहा था। दोपहर 1 बजे के आसपास आगरा टिक्की वाली रोड पर दो मोटरसाइकिल युवक आए और रतन के रिक्शे से रिफाइंड का टिन उठाकर भाग गए। रतन की सूचना पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी चैक किए। इसमें एक बाइक पर दो युवक टिन लेकर जाते दिख रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इन युवकों की तलाश में जुटी थी।
No comments