Breaking News

बीकानेर से श्रीगंगानगर आ रहे ट्रक चालक की हादसे में मौत

श्रीगंगानगर। बीकानेर जिले मेंं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर महाजन से सूरतगढ़ की तरफ करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर लालेरा गांव के पास सोमवार शाम को दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें एक की मौत हो गई व तीन जने घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार बीकानेर से पपीता भरकर श्रीगंगानगर की तरफ जा रहे ट्रक की बीकानेर की तरफ जा रहे खाली ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें श्रीगंगानगर की तरफ जा रहे ट्रक में सवार अनिल कुमार नायक (25) की मौत हो गई। उसका साथी प्रभु सिंह, दूसरे ट्रक में सवार सोहेल व शंकर लाल भी घायल हो गए। उन्हें ग्रामीणों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। वाहन इतनी तेज गति से टकराए कि पपीते से भरा ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। तीन घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है।




No comments