Breaking News

सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता दिवस पर परीक्षाएं आज

श्रीगंगानगर। इस वर्ष के अंत में केन्द्र सरकार द्वारा एनएएस सर्वे करवाया जाना है इस सर्वे में राज्य को सर्वोच्च स्थान पर लाने के लिए सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता जांची जाएगी। इसके लिए सभी सरकारी स्कूलों में राज्य स्तर पर आज गुणवत्ता दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें कक्षा 2 से 7 तक के विद्यार्थियों का दक्षता आधारित प्रश्न पत्रों के आधार पर मूल्यांकन किया जा रहा है।
विद्यार्थियों से हिंदी और गणित विषय के प्रश्न हल कराए जा रहे हैं। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है। इसके लिए परिषद द्वारा गुणवत्ता दिवस की मॉनिटरिंग करने के लिए सभी जिलों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य सिर्फ विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता जांच है। परीक्षा की कॉपियों की जांच संबंधित अध्यापक द्वारा 2 मार्च तक करने उपरान्त घोषित परिणाम को शाला दर्पण पर  अपलोड करना होगा। जिस स्कूल का परिणाम कमजोर रहेगा वहां के विद्यार्थियों के लिए विभाग उपचारात्मक कक्षाएं लगाएगा, जिससे विद्यार्थी अगली कक्षा के योग्य बन सकें।

No comments