अनूपगढ़ के सूने मकान में चोरी
अनूपगढ़। कस्बे के वार्ड नंबर 9 के सूने मकान में चोरी की वारदात हो गई। घटना का पता लगने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि उमेश चुघ के मकान में चोरी हुई है। उमेश के देहांत के बाद उनकी धर्मपत्नी मायके में बच्चे के साथ रहती है। बीती रात अज्ञात घर में घुसकर एलईडीनुमा सहित अन्य कीमती सामान चादर में लपेट कर फरार हो गया। उनका मोटरसाइकिल गली में खड़ा था। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है। जल्द ही चोरों का पता लगा लेंगे।
No comments