Breaking News

युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया युवक

श्रीगंगानगर। युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में श्रीबिजयनगर थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पीडि़ता के पिता ने पुलिस थाना में परिवाद दिया था।
पुलिस ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट में सुनील हाल निवासी ईंट-भट्ठा 34 जीबी पर युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। परिवादी ने बताया कि 17 जनवरी की रात को घर के सभी सदस्य सोए थे। सुबह उठकर देखा तो उसकी पुत्री नहीं मिली। तलाश के बावजूद पता नहीं चला। आरोपी उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है।


No comments