Breaking News

सादुलशहर पुलिस ने पकड़ा डोडा पोस्त

-मकान मालिक हिरासत में, पूछताछ जारी
सादुलशहर। पुलिस ने गुरुवार सुबह मादक पदार्थांे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त पकड़ा। मौके से एक जने को हिरासत में लिया गया है। इससे पुलिस पूछताछ में जुटी है।
थाना प्रभारी बलवंत राम ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने 27 केएसडी की रोही में सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इस दौरान एक मकान से डोडा पोस्त बरामद किया गया। इसका वजन करवाया जा रहा है। मौके से मकान मालिक को हिरासत में लिया है। आरंभिक पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि उक्त डोडा पोस्त उसका नहीं है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में थाना में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।



No comments