Breaking News

बारिश में बीमार कर्मचारियों का तांता

श्रीगंगानगर। पंचायत आम चुनाव 2020 में लगी ड्यूटी कटवाने के लिए आज बारिश के मौसम में भी कर्मचारियों का एडीएम प्रशासन के दरबार में जमावड़ा रहा। जिले भर से आये बीमार कर्मचारी डॉक्टरों की पर्चियों व जांच रिपोर्ट के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गुुंजन सोनी के कार्यालय में पहुंचे। डा. सोनी उस वक्त कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में व्यस्त थे, लेकिन प्रार्थना लेकर बारिश में वहां खड़े बीमार कर्मचारियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए वह बैठक को बीच में छोड़ कर कार्यालय में पहुंचे।
उन्होंने एक-एक आवेदनकर्ता की सुनवाई करते हुए आश्वासन दिया कि अगर उनकी बीमारी वाजिब है, वास्वत में वह ड्यूटी करने की स्थिति में नहीं है, तो मेडिकल बोर्ड से उनकी जांच करवाई जायेगी। मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रार्थना पत्र पर आदेश जारी किया जायेगा। अफसर का सख्त रूख देख कर एक कर्मचारी तो अपना प्रार्थना पत्र ही वापिस लेकर चला गया। कर्मचारी ने बीमारी का हवाला दिया, तो डा. सोनी ने भी यह बता दिया कि अस्वस्थ होने पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जायेगा। यह सुन कर कर्मचारी अपना आवेदन पत्र ही वापिस लेकर कार्यालय से बाहर निकल गया।


No comments