बारिश से फिर परेशानी, कई दिनों तक नहीं निकलेगा पानी
जिला मुख्यालय की कई सड़कें हुईं जलमग्न
श्रीगंगानगर। बीती सोमवार रात से जारी बारिश ने एक बार फिर गंगानगरवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह आई तेज बारिश से सड़कें फिर से जलमग्न हो गईं। अभी तक पिछली बारिश का पानी-कीचड़ भी सड़कों से पूरी तरह नहीं हटा है। सुबह बारिश से व्यस्ततम मार्र्गांे सहित अन्य मुख्य मार्गांे पर पानी भर गया। इससे वाहनचालकों और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी।
जिला मुख्यालय पर बीती रात से बारिश का सिलसिला जारी रहा। रात में कई बार बारिश हुई। मंगलवार सुबह 7 बजे के बाद तेज बारिश का दौर शुुरु हुआ, जो अढाई-तीन घंटों तक जारी रहा। दस बजे के बाद बारिश थमी तो लोग घरों से निकले। कई घंटों की बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गईं। पुरानी आबादी में टावर रोड, सब्जी मंडी रोड, रविन्द्र पथ, जस्सा सिंह मार्ग, नेहरु पार्क, पी ब्लॉक रोड, रामलीला मैदान, कोतवाली और मटका चौक स्कूल रोड सहित अन्य मार्गांे पर बरसाती पानी की वजह से वाहनचालकों-राहगीरों को परेशानी आई। मल्टी पर्पज स्कूल के पास आरयूबी के नीचे पानी भरने से वाहनों को वन-वे किया गया। टंैकर की सहायता से जब आरयूबी से पानी निकाला गया, तब जाकर दोनों तरफ सेे वाहनों का आवागमन शुुरु हुआ। कोतवाली रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर गढ्डा होने की वजह से वाहनचालक परेशान हुए। ट्रक यूनियन पुलिया से रवि चौक की तरफ जाने वाली रोड पर फिर से पानी भर गया। बारिश की वजह से यहां जारी नाला निर्माण में व्यवधान आया।
श्रीगंगानगर। बीती सोमवार रात से जारी बारिश ने एक बार फिर गंगानगरवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह आई तेज बारिश से सड़कें फिर से जलमग्न हो गईं। अभी तक पिछली बारिश का पानी-कीचड़ भी सड़कों से पूरी तरह नहीं हटा है। सुबह बारिश से व्यस्ततम मार्र्गांे सहित अन्य मुख्य मार्गांे पर पानी भर गया। इससे वाहनचालकों और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी।
जिला मुख्यालय पर बीती रात से बारिश का सिलसिला जारी रहा। रात में कई बार बारिश हुई। मंगलवार सुबह 7 बजे के बाद तेज बारिश का दौर शुुरु हुआ, जो अढाई-तीन घंटों तक जारी रहा। दस बजे के बाद बारिश थमी तो लोग घरों से निकले। कई घंटों की बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गईं। पुरानी आबादी में टावर रोड, सब्जी मंडी रोड, रविन्द्र पथ, जस्सा सिंह मार्ग, नेहरु पार्क, पी ब्लॉक रोड, रामलीला मैदान, कोतवाली और मटका चौक स्कूल रोड सहित अन्य मार्गांे पर बरसाती पानी की वजह से वाहनचालकों-राहगीरों को परेशानी आई। मल्टी पर्पज स्कूल के पास आरयूबी के नीचे पानी भरने से वाहनों को वन-वे किया गया। टंैकर की सहायता से जब आरयूबी से पानी निकाला गया, तब जाकर दोनों तरफ सेे वाहनों का आवागमन शुुरु हुआ। कोतवाली रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर गढ्डा होने की वजह से वाहनचालक परेशान हुए। ट्रक यूनियन पुलिया से रवि चौक की तरफ जाने वाली रोड पर फिर से पानी भर गया। बारिश की वजह से यहां जारी नाला निर्माण में व्यवधान आया।
No comments