विधायक गौड़ ने किया विकास कार्यांे का निरीक्षण
श्रीगंगानगर। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 10 करोड़ के विकास कार्य एवं लगभग 1.25 करोड़ के विकास कार्य स्थानीय विधायक कोटे से करवाये जा रहे हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार गौड़ ने नटराज स्वीट्स से इन्दिरा वाटिका तक (तहसील रोड), मीरा चौक से ओवरब्रिज (मौसम विभाग रोड) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री गौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण करते समय सभी विभागों में आपस में सामंजस्य बनाये रखें तथा सीवरेज कम्पनी के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि शहर में नवनिर्माण होने से पूर्व सीवरेज कार्य पूर्ण कर लें, ताकि आमजन को परेशानी न हो। श्री गौड़ ने आमजन से निर्माण कार्य होने तक यातायात व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह किया। इस मौके पर सम्बन्धित वार्ड पार्षद व मौहल्ले के लोग उपस्थित थे।
No comments