Breaking News

किरायेदार का सामान बाहर सड़क पर फेंका

- जिला कलेक्टर को पीडि़त ने की शिकायत
- एसडीएम को जांच के आदेश
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में शिव कॉलोनी में मकान मालिक ने पुलिस के साथ मिलीभगत करके किरायेदार का सामान सड़क पर फैंक दिया। पीडि़त ने जिला कलेक्टर को शिकायत करके न्याय दिलाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार राजेन्द्र कुमार पुत्र रामचरण शर्मा ने कलेक्टर को परिवाद देकर बताया कि वह 37 शिव कॉलोनी गली नम्बर 1 में रोशनलाल नाई के मकान में किराये पर रहता है। 19 जनवरी को रोशनलाल व अन्य उसके मकान में आये और बलपूर्वक घर का सामान सड़क पर फैंक दिया और उसकी पत्नी व बेटियों के साथ मारपीट की। उसकी बेटी ने पुलिस को फोन किया, तो पुलिस ने भी उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने उसकी पत्नी व बेटियों को हवालात में बंद कर दिया। सारी रात हवालात में बंद रखा। अब उसे धमकी दी जा रही है कि सड़क पर रखा सामान उठा कर ले जाये, वरना अन्यत्र फैंक दिया जायेगा। राजेन्द्र शर्मा ने पुलिस को बताया वह अपने परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे सड़क पर रात गुजार रहा है।
जिला कलेक्टर ने इस मामले में उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू को जांच के आदेश दिए हैं।



No comments