Breaking News

महीने बाद भी नहीं मिल रही है आरसी

- वाहनचालक हो रहे हैं परेशान
श्रीगंगानगर। जिला परिवहन विभाग की ओर से आरसी (रजिस्टे्रशन सर्टिफिकेट) मिलने में देरी हो रही है। महीने भर के इंतजार के बाद भी परिवहन विभाग में आवेदन करने वालों को आरसी नहीं मिल रही है।
आरसी नहीं मिलने से परेशान बलराम अरोड़ा ने बताया कि महीने भर पहले परिवहन विभाग में आवेदन किया था। अभी तक आरसी नहीं मिली है। ऑफिस में सम्पर्क करने पर कर्मचारी बताते हैं कि आरसी आपके घर पर डाक से आएगी, लेकिन डाक से भी आरसी नहीं आई है। इस बारे सम्पर्क करने पर कर्मचारियों ने बताया कि विभाग की ओर से आरसी संबंधी आवश्यक कार्रवाई के बाद आवेदन पोस्ट ऑफिस में भिजवा दिए जाते हंै। पोस्ट ऑफिस में संबंधित प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरसी डाक के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाती है। परिवहन विभाग और पोस्ट ऑफिस में संबंधित प्रक्रिया में ही समय लगता है। इसके अलावा आरसी बनने मेें देरी होने का अन्य कोई कारण नहीं है।

No comments