ताला तोड़कर घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी उड़ाई
सूरतगढ़। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व एक हजार रु. की नकदी चुरा ली। इस मामले में सुभाष पुत्र लेखराम स्वामी निवासी राइयांवाली ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि रात्रि को अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर ताला तोड़ा और संदूक में रखे सोने-चांदी के जेवरात और एक हजार रु. नकद चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। इसके बाद आसपास भी पूछताछ की। सुभाष की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
No comments