Breaking News

पारितोषिक वितरण चयन समिति की बैठक आयोजित

- गणतंत्र दिवस पर सम्मान पाने के लिए बड़ी संख्या में आये आवेदन
श्रीगंगानगर। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए हैं। आवेदनकर्ता के आवेदनों पर चर्चा के लिए आज पारितोषिक वितरण चयन समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डा. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम बिश्रोई, उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू, जिला शिक्षा अधिकारी विष्णु स्वामी के साथ आवेदनों पर चर्चा की। समिति के समक्ष समाजसेवा करने वाली संस्थाओं, खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों के बड़ी संख्या में आवेदन आये हैं। इसके अलावा सरकारी विभागों के अधीक्षकों ने अपने-अपने कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम चयन समिति के समक्ष भेजे हैं। आज दोपहर समाचार लिखे जाने तक चयन समिति की बैठक जारी थी। समिति के सदस्य सम्मानित होने वालों के नामों को अंतिम रूप देंगे।

No comments