पूर्व फुटबॉल दिग्गज पीके बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी
कोलकाता। बीमारी के कारण यहां के एक अस्पताल में भर्ती हुए पूर्व भारतीय दिग्गज फुटबॉलर पीके बनर्जी को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल से जारी बयान में कहा गया, ' उन पर उपचार का अच्छा असर हुआ और उनकी स्थिति स्थिर है। उन्हें आज मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल से छुट्टी देने की सलाह दी गई है। अस्पताल से छुट्टी के बाद उन्हें फिजियोथेरेपी लेने की सलाह दी गई है। इस 83 साल के खिलाड़ी को 21 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रीय टीम का यह पूर्व कप्तान शरीर में जरूरी तत्वों की कमी के साथ मूत्र समस्या, पार्किंसंस रोग, भूलने की बीमारी से ग्रसित थे। इससे पहले परिवार के सूत्रों ने कहा था, ' उनकी सारी रिपोर्ट आ गई हैं। उनका इलेक्ट्रोलाइट का संतुलन सुधर गया है और मूत्राशय संक्रमण के लिए उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही हैं जो घर पर भी जारी रहेंगी
No comments