Breaking News

पंचायत समिति घड़साना की पुर्नगठित ग्राम पंचायत आरक्षण निर्धारण कल

- पंचायत चुनाव 2020 चौथा चरण
श्रीगंगानगर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों की पालना में पंचायत समिति घड़साना की पुनर्गठित ग्राम पंचायत व वार्डो के आरक्षण का निर्धारण एवं आवंटन कल 30 जनवरी को किया जायेगा।
निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम पंचायत घड़साना रामावतार कुमावत ने बताया कि पंचायत समिति घड़साना की पुनर्गठित ग्राम पंचायत 3 केडी-ए व 10 केडी के वार्ड पंच के पदों का आरक्षण का निर्धारण व आवंटन उपखण्ड कार्यालय घड़साना में प्रात: 10.30 बजे किया जायेगा। यहां चुनाव चौथे चरण में होंगे। अभी इसकी अधिसूचना लागू नहीं हुई है। सरकार के आदेश पर आरक्षण की लॉटरी ही निकाली जा रही है।


No comments