Breaking News

दोपहर तक श्रीगंगानगर और श्रीकरणपुर इलाके में मतदान 32.65 प्रतिशत

- पंचायत चुनाव 2020 तृतीय चरण
कोहरा छंटने के बाद मतदान में आई तेजी
सरपंची व पंच के लिए 1366 उम्मीदवार मैदान में
श्रीगंगानगर। पंचायत आम चुनाव 2020 तृतीय चरण में श्रीगंगानगर व श्रीकरणपुर पंचायत समिति क्षेत्र की 85 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के लिए मतदान जारी है। आज सुबह घना कोहरा होने के कारण मतदान धीमी गति से शुरू हुआ, लेकिन कोहरे के छंटने के बाद मतदान में तेजी आई। दोपहर 12 बजे तक दोनों पंचायत समिति क्षेत्र मेें 32.65 प्रतिशत मतदान हुआ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गुंजन सोनी ने बताया कि श्रीगंगानगर व श्रीकरणपुर पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच पद के 408 उम्मीदवार व वार्ड पंच के लिए 958 उम्मीदवार मैंदान में है। दोनों इलाकों में मतदान सुबह ठीक आठ बजे प्रारंभ हो गया, कहीं भी मतदान में व्यवधान आने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में आज सुबह दस बजे
14.34 प्रतिशत व श्रीकरणपुर पंस की ग्राम पंचायतों में 13.33 प्रतिशत मतदान हुआ। दस बजे दोनों इलाकों में मतदान का प्रतिशत 14.34 प्रतिशत रहा। सुबह घना कोहरा छंटने के बाद 12 बजे तक दोनों पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 32.65 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें गंगानगर में 33.26 प्रतिशत व श्रीकरणपुर में 31.38 प्रतिशत मतदान हुआ। आज दोपहर समाचार लिखे जाने तक मतदान दलों के बाहर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई। मतदाताओं में चुनाव के प्रति उत्साह नजर आया।
श्री सोनी ने बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्टेट अपने-अपने इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। उपखण्ड अधिकारी मतदान दलों का निरीक्षण कर रहे हैं।


No comments